PatnaInfo.com

मतदाता सूची में अपना नाम और बूथ केंद्र को जाने

Patna Info   News Post   
मतदाता सूची में अपना नाम और बूथ केंद्र को जाने

बिहार विधानसभा आम चुनाव 2020 की घोषणा हो चुकी है | वैसे बिहार के लोग इस चुनाव की बेसब्री से प्रतीक्षा कर रहे थे | इस चुनाव का महत्व इस लिए भी बहुत ज्यादा है की कोरोना के समय में यह इंडिया का सबसे बड़ा चुनाव माना जा रहा है जिसमे बहुत से लोगों का दावं हाशिये पर आ गया है | साथ ही साथ यह चुनाव बहुत ही उलझा हुआ भी है जिसमे कोई भी एग्जिट पोल या सर्वे काम नहीं आ रहा है और सब भविष्य की और ही देख रहे हैं |

वोट देना आपका मूलभूत अधिकार और कर्त्तव्य है | इस अधिकार का उपयोग हर हाल में करें |

बिहार के लोगों की रूचि भी इस चुनाव में बहुत ज्यादा है | वैसे बहुत लोगों को अपने बूथ केंद्र के बारे में जानकारी रहती ही है लेकिन फिर भी आखिरी समय में कुछ गड़बड़ न हो जाए इस लिए आपका अपने बूथ केंद्र के बारे में जान लेना और आपका पहचान क्रमांक की अवस्थिति सुनिश्चित कर लेना आवश्यक है | इलेक्शन कमीशन ने इस जानकारी को ऑनलाइन पोर्टल पर दे दिया है और आपको बस अपने नाम , जन्म तिथि , जिला जैसी डाटा को दे करके अपने बूथ और पहचान क्रम को जान लेना और सत्यापित [verify] कर लेना है |

इस आर्टिकल में हम उस लिंक को दे रहे हैं जिसका उसे करके और इमेज गैलरी में दिखाए गए steps को देख कर आप पूरी जानकारी देख पायेंगें |

अगर आपकी जानकारी नहीं आ रही है तो पास के निर्वाचन क्षेत्र भी चेक करें |

Links for Portal

राष्ट्रीय मतदाता सेवा पोर्टल लिंक

National Voter Link

डायरेक्ट सर्च [ Direct Search ] लिंक

Direct Search Link
For Advertisement here, contact PatnaInfo.com
Business
Rate Card Business
T&C Business
Category Links All
Publish Business
Contact Us
Verification Advice
Fixed Links for PatnaInfo.com
Website Access