बिहार चुनाव 2020 फाइनल रिजल्ट और जनता का फैसला
बिहार चुनाव 2020 का परिणाम आखिरकार आ ही गया और सारे एग्जिट पोल रिजल्ट को उल्टा और लोगों के अनुमान के भी उलट बिहार की जनता ने नीतीश कुमार को एक बार फिर से सत्ता में रखने का फैसला ले लिया है | BJP-JDU ने मिल कर बहुमत के लिए नंबर तो जुटा लिए हैं लेकिन इसमें एक बड़ा लोचा जनता ने डाल दिया है | नीतीश की JDU ने नंबर नहीं जुटाए और बीजेपी ने बहुत ज्यादा नंबर ले लिया | अगर कल इस पर खींचा तानी की बारी आयी तो यह JDU-BJP पर भारी हो सकता है |
जहाँ तक उम्मीद थी , RJD-CONG भले ही बहुमत नहीं ला पायी , लेकिन RJD सबसे बड़ी पार्टी के तौर पर उभर के आयी है | लोगों ने तेजस्वी के रूप में एक और मुख्यमंत्री का विकल्प बना दिया है | BJP-JDU को भविष्य में बहुत संभल कर चलना होगा | दोनों अलायन्स के बीच में बहुत काम का अंतर है और नीतीश सरकार के लिए हमेशा खतरे की घंटी बजती रहेगी | काम - काज में ढिलाई या विकास में गरीबों की अनदेखी इस तरह की चीजों से BJP-JDU को बहुत संभल कर चलना होगा |
2014 में विपक्ष उतना मजबूत नहीं था लेकिन बिहार की जनता ने इस बार बिहार की राजनीति को दो ध्रुव पर ला खड़ा किया है | BJP भले ही ज्यादा नंबर ले आयी हो लेकिन उसे यह समझना ही होगा की यह वोट अभी भी नीतीश को मुख्यमंत्री के रूप में देखने को ही मिला है |
इस चुनाव में नीतीश कुमार के बाद यदि कोई नेता दिख रहा है तो वह केवल तेजस्वी यादव हैं | और सारे जैसे की पप्पू यादव , उमेश कुशवाहा , चिराग पासवान , मुकेश साहनी भी अपने आप को बहुत बड़ा नेता बताने लगे थे लेकिन बिहार अब जातिवाद और पार्टीगत राजनीती से उठ कर विकास की और देखने लगा है | इसका उदहारण इस बार के चुनाव में छुटभैय्ये नेताओं को रिजेक्ट कर के दिखा दिया है |
एक बार हम फिर से आशा करतें हैं की नीतीश कुमार अपनी बहुत साड़ी गलतियों को अगले चुनाव आने तक सुधर लेंगें नहीं तो अगले चुनाव में उन्हें तेजस्वी यादव से बहुत ज्यादा मुकाबला करना पड़ेगा |