PatnaInfo.com

केवल धाम बिहार का राजकीय धार्मिक स्थल

Patna Info   News Post   
केवल धाम बिहार का राजकीय धार्मिक स्थल

बिहार के समस्तीपुर में मोरवा प्रखंड में इन्द्रवारा स्थित है बाबा केवल धाम | प्राकृतिक हरयाली और घनी आबादी से दूर बाबा केवल धाम में हर साल अप्रैल माह के दौरान मेला का आयोजन किया जाता है | बिहार का यह राजकीय मेला गाँव के लोगों में बहुत मायने रखता है | ग्रामीण क्षेत्र में लगने वाला मेला पूरी तरह से गाँव के लोगों का बड़ा आकर्षण का केंद्र बनता है |

यह निषादों / साहनी समाज की राष्ट्रीय तीर्थस्थली भी है और बिहार, उत्तर प्रदेश , मध्य प्रदेश , आंध्र प्रदेश , उड़ीसा, और झारखण्ड ,से निषाद वर्ग के लोग यहाँ बाबा के दर्शन के लिए आते हैं |

यहाँ रामनवमी के पूर्व संध्या पर श्रद्धालु पूरी रात जग कर बाबा की भक्ति में कीर्तन भजन गाते हैं और मन्नत मांगते हैं | पूर्व में यहाँ बलि प्रथा भी प्रचलन था | बाबा केवल नाथ पिछड़ों और समाज के कमजोर वर्ग के हक़ की लड़ाई लड़ते रहे |

बिहार सरकार ने इस पर्यटन स्थल को अधिक विकसित करने के लिए धन राशि प्रदान किया है और मंदिर परिसर को पक्का किया जा रहा है | इसके साथ साथ ही यहाँ तालाब और घाट को भी बनाया गया है | यहाँ केवल नाथ में समय समय पर यज्ञ भी होते रहे हैं |

यहाँ जाने के लिए आप समस्तीपुर से होते हुए या पटोरी से निजी वहां या शेयर्ड ऑटो , मिनी बस ले सकतें हैं |

केवल धाम पूरी तरह से प्राकृतिक हरयाली और सुदूर जगह पर है जो इसकी खूबसूरती को और भी बढ़ता है | आप नीचे फोटो गैलरी में और हमारे youtube चैनल पर केवल धाम की झलक देख सकतें हैं |

For Advertisement here, contact PatnaInfo.com
Business
Rate Card Business
T&C Business
Category Links All
Publish Business
Contact Us
Verification Advice
Fixed Links for PatnaInfo.com
Website Access