PatnaInfo.com

सिमरिया पुल राजेंद्र पुल पुराने वक़्त का शहंशाह

Patna Info   News Post   
सिमरिया पुल राजेंद्र पुल  पुराने वक़्त का शहंशाह

सिमरिया पुल को राजेंद्र ब्रिज भी कहा जाता है, बिहार के उत्तरी और दक्षिण भाग को जोड़ता है | मोकामा और बेगुसराई के बीच में बना यह पुल हथीदह से सिमरिया घाट तक बना है | सिमरिया पुल को 1959 में इंग्लैंड की कंपनी ब्रैथवेट बर्न्स जेसोप ने बनाया था | बिहार के तत्कालीन मुख्यमंत्री श्री कृष्ण सिंह और जवाहर लाल नेहरू ने इसका शिलान्यास किया था |

M Visvesraiyah को टेक्निकल एडवाइजर बनाया था जो की उस वक़्त 90 साल से भी ज्यादा के थे

देश के आज़ादी के बाद जहाँ इंजिनीयरों की कमी थी, वहां भारत सरकार ने यह प्रोजेक्ट विदेशी कंपनी को देने से पहले M Visvesraiyah को टेक्निकल एडवाइजर बनाया था जो की उस वक़्त 90 साल से भी ज्यादा के थे | विश्वेश्रैया जी को आधुनिक मैसूर का पिता भी कहा जाता है जिन्हीने भारत के कुछ ससे बड़े बाँध और प्रोजेक्ट को बनाया था |

सिमरिया पुल को 1959 में इंग्लैंड की कंपनी ब्रैथवेट बर्न्स जेसोप ने बनाया था
बिहार के तत्कालीन मुख्यमंत्री श्री कृष्ण सिंह और जवाहर लाल नेहरू ने इसका शिलान्यास किया था

1 लेन रेल और 2 लेन रोड का यह पुल 1800 मीटर लम्बा है | आजादी के बाद गंगा नदी पर बनने वाले कुछ बड़े पुलों में से यह एक है | आज यह सिमरिया पुल अपने समय से भी ज्यादा दिन तक सर्विस में रहने के बाद थोड़ा जर्जर स्थिति में आ गया है और इसके कारण अब बड़े वाहनों का परिचालन रोक दिया गया है |

हालांकि छोटो वाहनों के लिए अभी भी यह पुल वरदान से काम नहीं है | इस जगह पुल नहीं होने से लोगों को भागलपुर या पटना के पुल से दक्षिण बिहार के जगहों पर जाना संभव हो पता है | इसी समस्या को देखते हुएअब यहाँ सिमरिया पुल के दोनों तरफ दो लेन का रेल ब्रिज और 6 लेन का रोड ब्रिज बहुत तेजी से बनाया जा रहा है |

आशा है की 2024 में दोनों पुल बन के तैयार हो जायेगा और उसके बाद यहाँ का नज़ारा ही कुछ और लगेगा जब ३ पुल एक साथ 200 मीटर के आस पास में खड़े होंगें |सिमरिया पुल का वीडियो और ड्रोन वीडियो देखने के लिए हमरे YouTube Channel पर visit कीजिये

Drone Video

सिमरिया पुल का वीडियो और ड्रोन वीडियो देखने के लिए हमरे YouTube Channel पर visit कीजिये |

For Advertisement here, contact PatnaInfo.com
Business
Rate Card Business
T&C Business
Category Links All
Publish Business
Contact Us
Verification Advice
Fixed Links for PatnaInfo.com
Website Access