सरस मेला - बिहारी कला और खान पान का नायब प्रदर्शन
बिहार ग्रामीण जीविकोपार्जन प्रोत्साहन समिति - जीविका के द्वारा पटना के गाँधी मैदान में सरस मेला 2019 का आयोजन किया जा रहा है | 2 सप्ताह [ 2 दिसम्बर से 15 दिसम्बर तक ] चलने वाले इस मेले में स्व रोजगार सम्बंधित उत्पादों का प्रदर्शन और बिक्री का प्रावधानहोगा |
बिहार के विभिन्न जिलों से लघु उद्योग कर्मी अपने उत्पाद को लेकर यहाँ पहुंचे हैं | सरस मेला में बिहार के साथ साथ कुछ अन्य राज्यों से भी उद्यमी आये है | मेले में हस्तशिल्पसामग्री के साथ साथ घरेलु सामानों को भी धकया और बेचा जायेगा |
सरस मेला में इस बार 400 से जयदा स्टाल लगाए गए हैं और 30 से ज्यादा खाने पीने के स्टाल को जगह प्रदान किया गया है ताकि लोग मेले के अंदर ही बिहार के परंपरागत व्यंजनों का लुत्फ़ उठा सकें | खुला वातावरण में ठण्ड के मौसम में इसका आयोजन किया गया है जिससे लोगों को एक अच्छा मौका मिला है घूमने और मेले का आनंद लेने का |
बिहार सरस मेले में रोज कई सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किये जा रहें है जिसमें स्थानिय लोक गीत और नुक्कड़ नाटक दिखाए जा रहे हैं |
इस मेले में जुट के बैग , मिटटी के बर्तन और बेंत के सोफा सेट , परंपरागत खटिया से लेके रसोई घर में आने वाली ढेर सारी चीजों को दिखाया गया है | इस मेले का उद्देश्य ग्रामीण विकास के वस्तुओं को आज के आधुनिक समाज और बाज़ार में प्रोत्साहित करने का है जिससे बहुत सारे ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को रोजगार उपलब्ध हो सके और वो भी बिना जयदा मार्केटिंग की चीजों को जाने हुए अपने उत्पादों को बेच सकें | इससे छोटे गाओं के उद्यमियों को बिचौलिए लोगों से होने वाले घाटे को हटाया जा सके |
बिहार सरकार के द्वारा इस मेले का आयोजन , जो की जीविका के माध्यम से किया जा रहा है , का एक और उद्देश्य यह भी है की ग्रामीण क्षेत्रों के महिलाओं का उत्थान हो सके और वे स्वाबलंबी बन सकें | इसके लिए रसोई में उपयोग की जाने वाली वस्तुओं , मधुबनी पेंटिंग , टिकुली कला और भागलपुर सिल्क का भी प्रदर्शनी लगाया गया है और उनको जरुरी उपयोगी सामान में बदल दिया गया है जिससे लोग उसे खरीद कर घर में उपयोग कर सकें |
खाने के स्टाल में दीदी की रसोई और लिट्टी चोखे का स्टाल बहुत लोगों को पसंद आ रहा है | दीदी की रसोई जीविका का एक पहल है जिसमें ताज़ा और पुष्ट खाना की आपूर्ति की जाती है |
कुल मिला कर कहें तो यह मेला निश्चित रूप से आपके लिए बहुत फायदेमंद है और आप एक बार जरूर से इसे आकर देखें और बिहार के ग्रामीण लोगों को स्वरोजगार का अवसर प्रदान करें |
आप इस मेले की एक झलक नीचे फोटो गैलरी में देख सकतें हैं | सरस मेला के वीडियो के लिए आप हमारे Youtube चैनल को देख सकतें हैं |