PatnaInfo.com

बिहार ने बनायीं 16000 KM से भी बड़ी मानव श्रृंखला

Patna Info   News Post   
बिहार ने बनायीं  16000 KM से भी बड़ी मानव श्रृंखला

बिहार में रविवार, 19 जनवरी को जल जीवन हरयाली और शराबबंदी के लिए 16000 km से भी लम्बी मानव श्रृंखला बनायीं गयी | इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और बिहार के बहुत सारे मंत्री भी पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान में आये और मानव श्रृंखला में खड़े हुए |

बिहार में इस कार्यक्रम को फोटो और वीडियो में भी कैद किया गया और इसके लिए व्यापक रूप से फोटोग्राफर , वीडियो ग्राफर , हेलीकाप्टर और ड्रोन कैमरा का उपयोग किया गया | नीतीश कुमार ने इस अवसर पर कहा की जल, जीवन और हरयाली अब नया नारा है भविष्य को बचाने का |

पर्यावरण संरक्षण के लिए जो जनता ने सहयोग दिया है उसके लिए नीतीश कुमार ने आभार प्रकट किया | नीतीश कुमार ने कहा की यदि अभी हम सजग और सचेत नहीं हुए तो आने वाली पीढ़ी को बहुत नुक्सान उठाना पड़ेगा | जब जल और हरयाली रहेगी तभी जीवन संभव है |

नीतीश कुमार ने इस अवसर पर कहा की जल, जीवन और हरयाली अब नया नारा है भविष्य को बचाने का |

मानव श्रृंखला को सफल बनाने के लिए बहुत सारे स्कूल के बच्चो ने भी सड़क पर खड़े होकर एक दूसरे का हाथ पकड़ा | विभिन्न विभागों , सचिवालय , नगर निगम , सेना , पुलिस और रेलवे के अधिकारीयों और कर्मचारियों ने इस मानव श्रृंखला में भाग लिया |

हालांकि बहुत सारे राते को बंद कर दिया गया था और बहुत सारे रास्ते जो की गांधी मैदान जा रहे थे उनको सुबह 8 बजे से ही one way कर दिया गया था जिससे लोगों को बहुत दिक्कत का सामना करना पड़ा |

जनता के विचार

जल जीवन हरयाली पर अगले 3 साल में 24000 हज़ार करोड़ रूपये खर्च किये जाने हैं लेकिन लोगों ने बाउट सारे सवाल खड़े किये हैं की इतना ज्यादा पैसा बिहार जैसे राज्य में खर्च करना सही नहीं है | लोगों का कहना है की अगर आप पटना से थोड़ा भी बाहर गाओं की तरफ जाते हैं तो पेड़ पौधे बहुत ज्यादा मिल जाते हैं | थोड़ा पानी की समस्या रहती है लेकिन जान जीवन हरयाली से भी ज्यादा जरुरत अस्पताल और बेहतर शिक्षा पर खर्च करने की है |

PatnaInfo ने इस कार्यक्रम को कवर किया और अलग अलग जगहों की तस्वीरें ली | आप इनतस्वीरों और वीडियो को हमारे फोटो गैलरी और YouTube चैनल पर देख सकतें हैं |

For Advertisement here, contact PatnaInfo.com
Business
Rate Card Business
T&C Business
Category Links All
Publish Business
Contact Us
Verification Advice
Fixed Links for PatnaInfo.com
Website Access